भारत वर्ल्ड कप खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार : सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत वर्ल्डकप खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार है। गांगुली ने कहा कि भारत के
कोलकाता, 17 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत वर्ल्डकप खिताब के बचाव का प्रबल दावेदार है। गांगुली ने कहा कि भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का काफी अच्छा मौका है। मैं यह बात सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा हूं कि यहां मीडिया है। मुझे लगता है कि जब भी आप वनडे क्रिकेट खेलो तो हमेशा भारत के पास मौका होता है।
जरूर पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों की कुछ आलोचनांए बेवजह की गई
Trending
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि एकदिवसीय में भारत के पास काफी अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी देखिए। उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से आसान है इसलिए गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ गांगुली ने कहा कि भारत की वर्ल्ड कप टीम सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि फिलहाल यह सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है। अब इसे अच्छा खेलना होगा। वे टेस्ट की तुलना में कहीं बेहतर वनडे टीम है।’’ गांगुली ने साथ ही कहा कि सिडनी में ट्राई सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट की शिकस्त के बावजूद इंग्लैंड भी खिताब का दावेदार है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द