Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd टेस्ट: टीम इंडिया पर हार का खतरा, दूसरी पारी में NZ के गेंदबाजों ने की हालत खराब

क्राइस्टचर्च, 1 मार्च| भारतीय क्रिकेट टीम यहां हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रन पर आल आउट करने के बावजूद संकट में फंसती दिखाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 01, 2020 • 12:26 PM
India vs New Zealand 2nd Test
India vs New Zealand 2nd Test (Twitter)
Advertisement

क्राइस्टचर्च, 1 मार्च| भारतीय क्रिकेट टीम यहां हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रन पर आल आउट करने के बावजूद संकट में फंसती दिखाई दे रही है। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे और इस लिहाज से वह दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त लेकर उतरी। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 90 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए है और उसे अब तक फिलहाल 97 रनों की ही बढ़त हासिल हुई है।

स्टंप्स के समय हनुमा विहारी 12 गेंदों पर पांच रन और ऋषभ पंत एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। उनसे पहले ओपनर पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14, मयंक अग्रवाल ने तीन, चेतेश्वर पुजारा ने 88 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 24, कप्तान विराट कोहली ने 30 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14, अजिंक्य रहाणे ने नौ और उमेश यादव ने एक रन बनाया।

Trending


अग्रवाल का विकेट 8 के कुल योग पर गिरा जबकि शॉ 26 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। इसी तरह कप्तान कोहली 51, रहाणे 72, पुजारा 84 तथा यादव 89 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट ने तीन और टिम साउदी, कोलिन डी ग्रैंडहोम तथा नील वेग्नर ने एक-एक विकेट लिए हैं।

इससे पहले, मेजबान न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 235 रन का स्कोर बनाया।

दिन की शुरूआत 63 रनों से करने वाली कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने 122 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने एक बार फिर बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 रन बनाए। अपनी पारी में जेमिसन ने 63 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

जेमिसन के दम पर ही कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही क्योंकि एक समय उसने अपने आठ विकेट 188 रनों पर ही खो दिए थे। जेमिसन को अंत में नील वेग्नर का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए।

उनके अलावा टॉम ब्लैंडल ने 30, कप्तान केन विलियम्सन ने तीन, रॉस टेलर ने 15, हेनरी निकोलस ने 14 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 26 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के हिस्से दो और उमेश यादव के हिस्से एक सफलता आई।


Cricket Scorecard

Advertisement