Dilip Vengsarkar (© IANS)
मुंबई, 6 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है।
वेंगसरकर ने सोमवार को कहा, "भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है। कम से कम सेमीफाइनल तक वे जरूर जाएंगे लेकिन फाइनल के बारे में मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे सभी फॉर्म में हैं। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"
2006 से 2008 तक भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता रहे वेंगसरकर ने साथ ही कहा कि आगामी मुंबई प्रीमियर लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका देगी।