India vs Australia Sydney Test Record: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जहां 3 जनवरी से खेला जाएगा एक महीने से लंबे समय से चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच। भारत के खिलाफ मेलबर्न में मिली रोमांचक जीत के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 की अहम बढ़त है और दोनों टीमों के लिए दांव पर है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी औऱ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का क्वालिफिकेशन।
अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच जीत जाती है तो 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करेगी और साथ ही लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगी। वहीं अगर भारतीय टीम सिडनी में जीत का दीदार कर लेती है तो सीरीज 2-2 पर खत्म होगी और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी भारत के पास ही रहेगी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी जिंदा रहेंगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट रिकॉर्ड (India vs Australia Sydney Test Record)