Advertisement

पहला टी-20: टॉस के बाद भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी

फ्लोरिडा, 27 अगस्त (CRICKETNMORE): भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अमेरिकी धरती पर हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की पहली बार मेजबानी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 27, 2016 • 19:35 PM
वेस्टइंडीज बनाम भारत
वेस्टइंडीज बनाम भारत ()
Advertisement

फ्लोरिडा, 27 अगस्त (CRICKETNMORE): भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अमेरिकी धरती पर हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की पहली बार मेजबानी करने वाले फ्लोरिडा स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा, "कैरेबियाई टीम टी-20 में रोमांचक टीम है। हमारे सामने टेस्ट प्रारूप से निकलकर जल्द से जल्द इस छोटे प्रारूप को अपनाना है।" बर्थ डे स्पेशल: क्रिकेट के जादूगर सर डॉन ब्रैडमैन के वो रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूटेंगे।

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने बताया कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल चोटिल होने के चलत इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

Trending


भारतीय टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

टीमें : 

भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जेसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वायन ब्राोव, सुनील नरेन, सैमुअल बद्री


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS