फ्लोरिडा, 27 अगस्त (CRICKETNMORE): भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अमेरिकी धरती पर हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की पहली बार मेजबानी करने वाले फ्लोरिडा स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा, "कैरेबियाई टीम टी-20 में रोमांचक टीम है। हमारे सामने टेस्ट प्रारूप से निकलकर जल्द से जल्द इस छोटे प्रारूप को अपनाना है।" बर्थ डे स्पेशल: क्रिकेट के जादूगर सर डॉन ब्रैडमैन के वो रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूटेंगे।
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने बताया कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल चोटिल होने के चलत इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।