IND vs AUS 2ND T-20 : टीम इंडिया ने लिया वनडे सीरीज का बदला, कंगारूओं की धरती पर कायम है विराट की टीम का ये रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही विराट
भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही विराट कोहली की टीम ने वनडे सीरीज में मिली 2-1 की हार का बदला भी ले लिया है। कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एक खास रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर कभी भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई थी और विराट की टीम ने अपना ये रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इससे पहले भारतीय टीम ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। अगर इससे पहले के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें, तो भारतीय टीम ने 2015-16 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारूओं को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से धूल चटाई थी।
Trending
2011-12 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, मगर टीम टी-20 सीरीज जीत नहीं पाई थी। उस समय टीम इंडिया 2 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी और तब से शुरू हुई ये कहानी अब तक जारी है। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज जीत ली है और अब विराट कोहली की टीम सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले को जीतकर कंगारूओं का पूरी तरह से सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
अगर ऐसा होता है, तो ये 2015-16 के बाद दूसरी बार होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर क्लीन स्वीप करेगी। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद जिस अंदाज में वापसी की है। ऐसा लग रहा है कि यहां से कंगारूओं के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल होने वाला है और अगर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने में सफल रहती है, तो टेस्ट मैचों में भी टीम इंडिया को रोकना आसान नहीं होगा।