टीम इंडिया ने हाल ही में मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 372 रनों से शानदार जीत दर्ज की। शुरुआती मुकाबले में कीवी टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए मैच को ड्रॉ कराया लेकिन, दूसरे और अंतिम टेस्ट में वह पूरी तरह से बिखर गई। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धारधार गेंदबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं।
वहीं मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्टैंड में मौजूद कुछ भारतीय फैंस पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान सिराज को चीयर करने के लिए उनकी आईपीएल टीम आरसीबी का नारा लगाते हुए नजर आते हैं। फैंस को आरसीबी कहता देखकर सिराज तुरंत मुड़ते हैं और फैंस से कुछ कहते हैं।
सिराज इशारों इशारों से टीम इंडिया की जर्सी फैंस को दिखाते हुए कहते हैं कि आरसीबी की जगह इंडिया का नारा लगाकर हमारे देश को चीयर करो। सिराज का यह गैस्चर दर्शाता है कि उनके दिल में अपने देश के प्रति कितना प्रेम भाव है। सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 बहुमूल्य विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ी थी।