लंदन/नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की हार के लिए जडेजा और एंडरसन विवाद को ठहराया है। वॉन ने कहा कि भारत ने खेल के बजाय जेम्स एंडरसन की घटना पर ज्यादा ध्यान दिया और इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा। वॉन ने कहा कि भारत का प्रदर्शन पूरी तरह से शर्मनाक था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के प्रदर्शन को दयनीय बताया। उन्होंने कहा कि दबाव में भारतीय टीम की मानसिक कमजोरी साफ झलक रही थी। भारतीय टीम ने मैच में बने रहने के लिए कोई जज्बा नहीं दिखाया।
वॉन ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, वे आर्थोडोक्स ऑफ स्पिन का सामना करते हुए बडे हुए हैं लेकिन वे इस तरह खेल रहे थे जैसे मोइन अली उन्हें हथगोले फेंक रहा था और उन्होंने घुटने टेक दिये। उन्होंने दबाव में हथियार डाल दिये। पिछले दो हफ्तों से मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे भारत पिच के बाहर कई लडाईयां लड़ रहा है और पिच पर लड़ना भूल गया है।
वॉन ने कहा, वे जेम्स एंडरसन के मामले में उलझ गये और वे उसे प्रतिबंधित कराने में इतने व्यस्त हो गये कि उन्होंने क्रिकेट से अपना ध्यान हटा लिया। इंग्लैंड ने कोई जादुई गेंद नहीं फेंकी लेकिन भारत की बल्लेबाजी काफी लचर थी। भारत इस तरह के हालात में मानसिक मजबूती या जज्बे से जूझता दिखायी दिया। आईसीसी ने धक्का देने वाली घटना में एंडरसन को दोषी पता करने के लिये न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया।