भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को ग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले जा रहे एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने 9.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर जीत हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते भारत को पहले ही ओवर में झटका लगा और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (0) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलव वर्मा की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की विजयी साझेदारी की। तिलक ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया औऱ नाबाद 55 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 2 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश की शुरूआत धीमी और खराब रही और 18 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टॉप स्कोरर रहे जेकर अली ने नाबाद 24 रन और परवेज़ हुसैन इमोन ने 23 रन की पारी खेली, वहीं रकीबुल हसन ने 14 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश का कोई औऱ बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए।