India Record in Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी खास होगा क्योंकि ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है। यानी एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
भारतीय फैंस को ये जानकार काफी खुशी होगी कि टीम इंडिया ने अपने 75 प्रतिशत पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं। जी हां, डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। गौरतलब है कि भारत ने अब तक कुल 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत हासिल की है।
भारत ने साल 2019 में पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था जो कि उन्होंने ईडन गार्डेंस स्टेडियम में बांग्लादेश को इनिंग और 46 रनों के अंतर से हराकर जीता था। इसके बाद साल 2020 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलनी उतरी थी। यहां भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में पहली हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 8 विकेट से जीता।