India records fastest team hundred and fifty in Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी शुरूआत से 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। चौथे दिन के खेल के दौरान बांग्लादेश को पहली पारी मे 233 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत की पहली पारी में शुरूआत तूफानी रही। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में भारतीय टीम सबसे तेज 50 रन, 100 रन, 150 रन, 200 रन औऱ 250 रन बनाने वाली टीम बनी है।
टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 3 ओवर 50 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम था, जिसने इस साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में 4.2 ओवर में 50 रन पूरे किए थे।