Advertisement

टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 285 रन ठोककर मचाया कोहराम, एक साथ बनाए 5 World Record, 147 साल में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

India records fastest team hundred and fifty in Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी शुरूआत से 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए।...

Advertisement
टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 285 रन ठोककर मचाया कोहराम, एक साथ बनाए 5 World Record, 147 साल में ऐसा कर
टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 285 रन ठोककर मचाया कोहराम, एक साथ बनाए 5 World Record, 147 साल में ऐसा कर (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2024 • 03:28 PM

India records fastest team hundred and fifty in Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी शुरूआत से 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। चौथे दिन के खेल के दौरान बांग्लादेश को पहली पारी मे 233 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत की पहली पारी में शुरूआत तूफानी रही। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में भारतीय टीम सबसे तेज 50 रन, 100 रन, 150 रन, 200 रन औऱ 250 रन बनाने वाली टीम बनी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2024 • 03:28 PM

टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज अर्धशतक

Trending

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 3 ओवर 50 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम था, जिसने इस साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में 4.2 ओवर में 50 रन पूरे किए थे। 

इसके अलावा यह किसी  भी फॉर्मेट में भारत द्वारा बनाए गए सबसे तेज 50 रन हैं ।

टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज शतक

भारतीय टीम ने पहली पारी में 10.1 ओवर मे ही 100 रन पूरे कर लिए, जो 147 साल के टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज रन हैं। भारक ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में भारत ने 12.2 ओवर में 100 रन पूरे किए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सबसे तेज 150, 200 और 250 रन

इसके अलावा भारतीय टीम ने टेस्ट में सबसे तेज 150 रन, सबसे तेज 200 रन औऱ सबसे तेज 250 रन बना लिए। टीम ने यह कारनामा क्रमश: 18.2 ओवर, 24.2 ओवर और 30.1 ओवर में किया। 

बता दें कि रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने मिलकर भारतीय टीम को रिकॉर्डतोड़ शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 55 रन जोड़े। रोहित 11 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 

मिडल ऑर्डर में केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन, विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रन और शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 34.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। भारत ने पहली पारी में 52 रन की अहम बढ़त हासिल की।

Advertisement

Advertisement