इंदौर टेस्ट: गौतम गंभीर ने खेली शानदार पारी, भारत की बढ़त 400 के करीब
इंदौर, 11 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड पर 385 रनों की
इंदौर, 11 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड पर 385 रनों की बढ़त ले ली है। दिन के पहले सत्र में मुरली विजय (19) और गौतम गंभीर (50) के रूप में भारत ने दो विकेट गंवाए।चेतेश्वर पुजारा 50 रन और कप्तान कोहली दो रन बनाकर नाबाद हैं।
BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
दिन के आठवें ओवर में मुरली के रन आउट होने के बाद सोमवार को रिटायर्ड हर्ट हो पवेलियन लौटे गंभीर ने मैदान पर दोबारा वापसी की। गंभीर ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई।
Trending
लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए गंभीर ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद रन गति तेज करने के प्रयास में वह सर्किल के अंदर खड़े सीधे मार्टिन गुप्टिल की ओर कैच उठा बैठे। गंभीर ने 56 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए।
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
इसके बाद पुजारा का साथ देने कप्तान विराट कोहली उतरे। इस बीच पुजारा ने सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। संयत अंदाज में खेल रहे पुजारा ने अब तक 98 गेंदों का सामना किया है और तीन चौके लगाए हैं।
भारत ने कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) की मदद से पांच विकेट पर 557 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में किवी टीम अपनी पहली पारी में महज 299 रन बना सकी।
OMG: अश्विन ने तोड़ दिया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने में नंबर वन
भारतीय कप्तान ने हालांकि किवी टीम को फॉलोआन खेलने का निमंत्रण नहीं दिया। किवी टीम की पारी ढहाने में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की महती भूमिका रही।
अश्विन आठ किवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का सबब बने। उन्होंने छह विकेट चटकाए, जबकि दो बल्लेबाजों को रन आउट किया।भारत तीन मैचों की श्रृंखला पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुका है।