जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतकर आईसीसी रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार
दुबई, 16 जुलाई (CRICKETNMORE) जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को 3- 0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया जिससे भारत ने अपनी वनडे रैंकिंग को बरकरार रखा है। भारत की टीम वनडे की
दुबई, 16 जुलाई (CRICKETNMORE) जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को 3- 0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया जिससे भारत ने अपनी वनडे रैंकिंग को बरकरार रखा है। भारत की टीम वनडे की आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर इस समय मौजूद है।
भारत (115) अंको के साथ पहले स्थान पर कायम आस्ट्रेलिया से केवल 14 अंक पीछे है ,आस्ट्रेलिया के इस समय 129 अंक हैं। न्यूजीलैंड 112 अंकों के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका 109 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीलंका के 105 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका को 3 रैंकिंग अंकों का नुकसान हुआ है। वहीं इंग्लैंड की टीम 98 अंकों के साथ छठे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है।
Trending
बांग्लादेश के 96 अंक हैं और सातवें स्थान के साथ उसने चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज 88 अंकों के साथ आठवें, पाकिस्तान 88 अंकों के साथ नौवें और आयरलैंड 50 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। जिम्बाब्वे के 43 और अफगानिस्तान के 41 अंक हैं।