केएल राहुल और मुरली वजय ओपनर के तौर पर फेल, अब इस धमाकेदार ओपनर को तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह
16 अगस्त। 18 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। भारत की टीम अबतक दोनों टेस्ट मैच हार गई है। ऐसे में यदि तीसरा टेस्ट मैच भारत हारेगा तो सीरीज भी हाथ से
16 अगस्त। 18 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। भारत की टीम अबतक दोनों टेस्ट मैच हार गई है। ऐसे में यदि तीसरा टेस्ट मैच भारत हारेगा तो सीरीज भी हाथ से चला जाएगा। कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम अपने फ्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। आपको बता दें कि दोनों टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
Trending
यानि तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट को सावधानी के साथ प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा। आपको बता दें कि भारत के ओपनर दोनों टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं।
ऐसे में भारतीय फैन्स काफी नाराज हैं और चाहते हैं कि युवा बल्लेबजों को अब मौका दिया जाए। खासकर पृथ्वी शॉ को टीम में बतौर ओपनर शामिल करने की बात सोशल साइट्स पर चलने लगी है।
आपको बता दें कि भारत ए के तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। पृथ्वी शॉ एक ऐसे स्टाइलिश बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं।
गौरतलब है कि भारत ए के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने साउथ अफ्रीकी ए टीम के खिलाफ शतक भी ठोका था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पृथ्वी शॉ ने कमाल किया है।
Maybe it’s time to think about drafting in youngsters like Prithvi Shaw. How can they do any worse than the present top order?
— Vikram Chandra (@vikramchandra) August 12, 2018
'Patience will get me big runs'
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 16, 2018
Prithvi Shaw interview: https://t.co/pVe8sdo6rR pic.twitter.com/Y8OdnJQrwf
India should go for Prithvi Shaw replacing Murali Vijay for the next match. And Pant replacing DK. And Shardul in place of Kuldeep [He can bat well too] #engvsind #LordsTest
— Subho Paul [