Advertisement

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन्हें मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।  आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड  कप 2023 की शुरूआत 10...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 28, 2022 • 20:50 PM
ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन्हें मिली ज
ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन्हें मिली ज (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।  आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड  कप 2023 की शुरूआत 10 फरवरी 2023 से होगी और टीम इंडिया अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप 2 का हिस्सा है, जिसमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम शामिल है।  दोनों ग्रुप की दो टॉप टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। बचा दें कि फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। 

Trending


19 जनवरी से ट्राई सीरीज की शुरूआत होगी, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी टीम वेस्टइंडीज है। फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को होगा, इस ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले ईस्ट लंदन के बफोलो पार्क में खले जाएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप और ट्राई सीरीज दोनों में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह को रिजर्व के तौर पर रखा गया। 

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) ), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement