भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर गिया है। टी-20 टीम के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उप-कप्तान होंगे। इसके अलावा वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा नहीं है।
टी-20 टी में उमरान मलिक, शुभमन गिल, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर की की वापसी हुई है। वहीं वनडे टीम में पहली बार तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका मिला है।
भारतीय टीम अपने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के पांच दिन बाद। वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी औऱ आखिरी मैच 30 नंवबर को होगा।