ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। हालांकि, अभी आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है। वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अब बारी टेस्ट सीरीज की है और पूरी दुनिया की निगाहें इस टेस्ट सीरीज पर होने वाली हैं। पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत वापिस लौट आएंगे ऐसे में भारत के लिए राह मुश्किल नजर आ रही है, पर अगर रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती मिल सकती है।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए जाएंगे या नहीं, ये सवाल हर भारतीय फैन के मन में है और मगर अब रोहित को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे जानने के बाद ये तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो जाएगी कि हिटमैन आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या भारत को विराट और रोहित के बिना ही खेलना होगा।
मशहूर खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया और उनके ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया।