Advertisement

IND vs AUS : क्या आखिरी 2 टैस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे 'हिटमैन' ? रोहित शर्मा को लेकर ये है ताजा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। हालांकि, अभी आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है। वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अब बारी टेस्ट सीरीज की है

Advertisement
india tour of aus 2020-21 rohit sharma can be on flight to australia for last two tests says boria m
india tour of aus 2020-21 rohit sharma can be on flight to australia for last two tests says boria m (Rohit Sharma)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 07, 2020 • 01:42 PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। हालांकि, अभी आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है। वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अब बारी टेस्ट सीरीज की है और पूरी दुनिया की निगाहें इस टेस्ट सीरीज पर होने वाली हैं। पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत वापिस लौट आएंगे ऐसे में भारत के लिए राह मुश्किल नजर आ रही है, पर अगर रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती मिल सकती है

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 07, 2020 • 01:42 PM

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए जाएंगे या नहीं, ये सवाल हर भारतीय फैन के मन में है और मगर अब रोहित को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे जानने के बाद ये तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो जाएगी कि हिटमैन आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या भारत को विराट और रोहित के बिना ही खेलना होगा।

Trending

मशहूर खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया और उनके ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

बोरिया ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं आपको खुशखबरी देना चाहता हूं कि रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच खेलने के 75% चांस है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 दिसंबर को फ्लाइट पर बैठ सकते हैं। रोहित इस समय बैंगलोर की नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। मैं आपको बता दूं कि उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी अब काफी ठीक है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो 11 दिसंबर को होने वाला फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे और 12 दिसंबर को फ्लाइट पकड़ लेंगे।"

उन्होंने आगे ये भी कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से रोहित के लिए क्वारंटीन के नियमों में छूट देने के लिए भी बात कर रहे हैं। ऐसे में अगर कुल मिलाकर देखा जाए, तो अगर रोहित शर्मा 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते हैं, तो उन्हें 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करना होगा, जो कि 26 दिसंबर को खत्म होगा और इसके बाद वो 10-11 दिन अभ्यास करेंगे और 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलैवन का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement