रवि शास्त्री बोले- 'ऑस्ट्रलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलते विराट कोहली, इस वजह से आई दिक्कत'
India vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पितृत्व अवकाश के चलते पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे। विराट के बीच...
India vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पितृत्व अवकाश के चलते पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे। विराट के बीच दौरे से वापस आने को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। अब इस पूरे मामले पर भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रिएक्ट किया है।
रवि शास्त्री ने स्टार से बातचीत के दौरान कहा कि, 'पिता बनने का यह सुनहरा मौका जीवनकाल में बार-बार नहीं आता है। मैं विराट कोहली के इस फैसले में उनके साथ हूं। विराट एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना किसी वाजिब वजह के गेम के मिस नहीं करेंगे। लेकिन अगर 14-दिन की क्वारंटीन प्रक्रिया नहीं होती तो फिर वह आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए जरूर लौटते।'
Trending
रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन की प्रक्रिया बहुत ही सक्रिय और कठिन है। क्वारंटीन की 14-दिन की अवधि से गुजरना किसी के लिए भी कठिन होगा। मैं हमारे प्रशंसकों और आलोचकों को यह बात बताना चाहता हूं कि विराट एकमात्र एशियाई कप्तान हैं, मृत और जीवित जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। यह बात टीम को सफलता पाने के लिए ट्रिगर करेगी।'
बता दें कि भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। इसके बाद छह दिसंबर से टी-20 सीरीज और फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। हालंकि इस बात में कोई शक नहीं कि टीम को विराट की कमी खलेगी।