ब्लोमफोन्टेन, 25 जनवरी: भारत ने शुक्रवार को यहां मैनगोंग ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 44 रनों से हरा जीत की हैट्रिक लगाई है।यह भारत की ग्रुप-ए में तीन मैचों में तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका और फिर जापान को मात दी थी।
बिश्नोई को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बारिश के कारण यह मैच 23 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। भारत ने 23 ओवरों में बिना किसी विकेट के लिए 115 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से अंपायरों ने न्यूजीलैंड को 193 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य के सामने 21 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई।
किवी टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। सलामी बल्लेबाज रहय मारियू ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज ओली व्हाइट ने 14 रनों का योगदान दिया। ओली के रूप में किवी टीम ने अपना पहला विकेट खोया।