India vs Australia 1st t20i (Twitter)
विशाखापत्तनम, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं।
भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है। कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे।
ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के पास अच्छा मौका है। पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है। कार्तिक को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है ।