IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 4 रिकॉर्ड,कोहली ने किया कमाल
एडिलेड, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में...
एडिलेड, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 15 रन की बढ़त के साथ भारत 166 रन आगे है। खेल के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड्स बने,आइए जानते हैं।
कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज
Trending
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 1,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने यह उपलब्धि हासिल की है।