दूसरे टी- 20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतेगी, कंगारू टीम के इस दिग्गज ने कंगारू टीम को दिया ये खास मंत्र
10 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी मेजबान भारत आज जब यहां नवनिर्मित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त लेने
10 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी मेजबान भारत आज जब यहां नवनिर्मित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी। भारत ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराते हुए 1-0 की बढ़त ले ली है। बल्लेबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी पर होगी।
इंटरनेट पर छाईं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी, खूबसूरती देखकर दंग रह जाएगें
वहीं, निचले क्रम में मनीष पांडे, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या पर टीम को मजबूत स्कोर प्रदान करने का भार होगा। कोहली इस मैच में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है।
स्पिन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के ऊपर टीम का भार होगा। कुलदीप ने पिछले टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, मेहमान आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ के सीरीज से बाहर होने के बाद और ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म में न होने के कारण टीम की बल्लेबाजी का पूरा भार कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर और उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले एरॉन फिंच पर आ गया है।
बड़ा स्कोर करने या बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक का अंत तक रहना आस्ट्रेलिया के लिए जरूरी हो गया है। गेंदबाजी में नाथन कल्टर नाइल वनडे के बाद टी-20 में आस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित हुए हैं। उनके अलावा कोई और गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका है। लेग स्पिनर एडम जाम्पा से टीम को उम्मीदें हैं, लेकिन उनका जादू अभी तक देखने को नहीं मिला है।
Also Read
दूसरे टी- 20 में मौसम को लेकर आई ये बड़ी खबर, कैसा रहेगा मौसम जानिए
इंटरनेट पर छाईं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी, खूबसूरती देखकर दंग रह जाएगें
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, लोकेश राहुल और अक्षर पटेल।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), मोएजिज हेनरिक्स, एरॉन फिंच, टिम पेन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहेरेन्डॉर्फ, नाथन कल्टर-नाइल, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन।
@StarSportsIndia I reckon I have found the solution for the Australian T20 Team to get a win today!
AdvertisementAdvertisement
Latest Cricket News In Hindi