Advertisement

CWC19: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में और साथ ही केनिंग्टन ओवल का इतिहास ?

7 जून। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 जून को होगा। भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।  ऐसे में आइए जानते हैं इस मैदान पर

Advertisement
CWC19: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में और साथ ही केनिंग्टन ओवल का इतिहास ? I
CWC19: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में और साथ ही केनिंग्टन ओवल का इतिहास ? I (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 07, 2019 • 02:00 PM

7 जून। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 जून को होगा। भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 07, 2019 • 02:00 PM

ऐसे में आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड।►

Trending

भारत के मैच इस मैदान पर 

साल 1974 से 2017 के बीच भारत ने इस मैदान पर वनडे में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें केवल 5 मैचो में जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर 

साल 1975 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस मदैान पर वनडे में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें 8 मैच में जीत और 6 मैच में हार का स्वाद चखा है। 

केनिंग्टन ओवल के मैदान का इतिहास
केनिंग्टन ओवल में पहला वनडे मैच 7 सितंबर 1973 को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। केनिंग्टन ओवल का इतिहास काफी पुराना है। केनिंग्टन ओवल का निर्माण साल 1845 में हुआ था। इस मैदान की दर्शक क्षमता कुल 23500 की है। इंग्लैंड की टीम और सर्रे काउंटी क्रिकेट टीम इस मैदान पर मैच ज्यादातर खेलती है। 

ऑस्ट्रेलिया- भारत के बीच इस मैदान पर केवल 1 मैच खेले गए हैं। 4 जून 1999 को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रनों से पटखनी दी थी।

इस मैदान पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 398 रन बनाया है। 12 जून 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने 398 रन बनानें में सफलता पाई थी।

सबसे ज्यादा विकेट इस मैदान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने (30) विकेट चटकाए हैं। 
एविन लुईस ने इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर नाबाद 176 रन बनानें का कमाल किया है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वर्ल्ड कप में)

1983 - पहला मैच - ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन से जीता। ट्रेवर चैपल को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में नामित किया गया था।
1983 - दूसरा मैच - भारत ने 118 रन से जीता। रोजर बिन्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1987 - पहला मैच - ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीता। ज्योफ मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1987 - दूसरा मैच - भारत ने 56 रन से जीता। मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1992 - ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीता। डीन जोन्स को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में नामित किया गया था।
1996 - ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता। मार्क वॉ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1999 - ऑस्ट्रेलिया ने 77 रन से जीत दर्ज की। ग्लेन मैकग्राथ को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में नामित किया गया था।
2003 - पहला मैच - ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता। जेसन गिलेस्पी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2003 - फाइनल - ऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता। रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2011 - भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2015 - ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की। स्टीवन स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में नामित किया गया था।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

Advertisement

Advertisement