Advertisement

CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट

9 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत का यह दूसरा मैच

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 09, 2019 • 14:44 PM
CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट Images
CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट Images (Twitter)
Advertisement

9 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत का यह दूसरा मैच है जबकि मौजूदा चैम्पियन टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। आस्ट्रेलियाई टीम अब तक अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हरा चुकी है।

इस मैच के लिए भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, आस्ट्रेलियाई टीम भी बिना किसी बदलाव के उतरी है।

विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 मैच हुए हैं, जिनमें से 8 में आस्ट्रेलिया और तीन में भारत जीता है। 

द ओवल मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच है। 1999 विश्व कप के तहत दोनों के बीच इस मैदान पर मुकाबला हुआ था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 77 रनों से जीत हासिल की थी।

इस मैच के परिणाम को जानने की जितनी रोचकता प्रशंसकों में होगी, उतनी ही महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी रोचकता बनी रहेगी। धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसे दस्ताने पहने थे जिन पर 'बलिदान ब्रिगेड' का चिन्ह बना हुआ था। 

इस पर आईसीसी ने अपने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी और बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से सेना का चिन्ह हटाने को कहे। बीसीसीआई ने हालांकि आईसीसी से धोनी को चिन्ह बनाए रखने की अनुमति मांगी थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। 

टीमें : 

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement