टिम पेन का IPL से कोई लेना देना नहीं, भारतीय खिलाडि़यों से भिड़ते हुए आ सकते हैं नजर: मोहम्मद कैफ
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मच अवेटेड टेस्ट सीरीज 17 दिंसबर से शुरू होनी है। ऐसा कम ही देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए गाली गलौज का
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मच अवेटेड टेस्ट सीरीज 17 दिंसबर से शुरू होनी है। ऐसा कम ही देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए गाली गलौज का प्रयोग न करे। ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से टफ क्रिकेट खेलती है लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल देखने को मिला।
टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद कैफ को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैदान पर टफ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सोनी नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कैफ ने कहा कि, 'सभी खिलाड़ी जो आईपीएल में खेलते हैं, चाहे वह एरॉन फिंच, डेविड वार्नर या पैट कमिंस हों उनमें से कोई भी भारतीय खिलाड़ियो के साथ अब लड़ने वाला नहीं है।'
Trending
कैफ ने आगे कहा, 'टिम पेन आईपीएल नहीं खेलते हैं, उन्हें पता है कि वह भारत नहीं आने वाले हैं, उनका आईपीएल से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए वह भारतीय खिलाडि़यों से भिड़ सकते हैं।' वहीं टिम पेन पर बोलते हुए कैफ ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि टेस्ट सीरीज खत्म होने तक टिम पेन को बाहर कर दिया जाएगा। वह बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें सिर्फ कप्तानी मिली क्योंकि स्मिथ और वार्नर टीम में नहीं थे।'
पेन को बनाया गया है मजबूरी में कप्तान: कैफ ने बातचीत के दौरान कहा कि टिम पेन को मजबूरी में कप्तान बनाया गया था। अब जब स्मिथ और वॉर्नर वापस आ गए हैं, अगर टिम पेन स्कोर नहीं करते हैं, तो अंतिम 11 में उसका स्थान भी मुश्किल हो जाएगा इसलिए यह बेहतर होगा कि वह बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करें और बल्ले से जवाब दें।