India vs Australia ODI T20I Series 2025 Schedule Squad and Venue: भारतीय टीम, शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी-20 इंटरनेशनल टीम आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करेगी। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी।
सभी नजरें शुभमन गिल पर रहेंगी, जिन्हें रोहित शर्मा को हटाकर वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में इस साल की शुरूआत में मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए फरवरी में भारत औऱ श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने टी-20 संयोजनों को परखने का एक शानदार मौका भी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम