India vs Australia 2nd Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रिद्धिमान साहा को ड्रॉप कर ऋषभ पंत को खिलाने का फैसला किया था। टीम में पंत की वापसी की एक बड़ी वजह यह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में साहा से बेहतर बल्लेबाजी की है।
हालांकि अगर दोनों ही खिलाड़ियों में यह फैसला करना हो कि कौन बेहतर विकेटकीपर है तो फिर साहा उस रेस में आगे नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग सवालों के घेरे में दिख रही है। ऋषभ पंत हाथ में आए कई मौकों को भुनाने में नाकामयाब दिखे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पंत ने पैट कमिंस का कैच छोड़कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 2018 की शुरुआत के बाद से ऋषभ पंत ने अब टेस्ट क्रिकेट में 11 कैच छोड़े हैं। 2018 के बाद से किसी भी विकेटकीपर ने इतने कैच नहीं छोड़े हैं जितने पंत ने छोड़े हैं।
Dropped. Cummins feathers one but Pant can't hold on #AUSvIND pic.twitter.com/bRjpvZ9D2e
— 7Cricket (@7Cricket) December 28, 2020