India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के वार्म अप मैच के दौरान मैदान पर कई मजेदार क्षण देखने को मिले। विराट कोहली के फील्ड में रहने के बावजूद रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं वहीं लंबे टाइम बाद विराट कोहली ने मध्यम गति की गेंदबाजी की। विराट कोहली को 2017 के बाद से पहली बार सीमित ओवरों के क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखा गया।
कोहली पहले पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करते हुए दिखे। कोहली का अनोखा गेंदबाजी एक्शन स्टीव स्मिथ के लिए पहेली बना रहा। क्रीज पर मौजूद स्मिथ कोहली की पहली गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से चूक गए थे। वहीं जैसे ही स्मिथ ने कोहली की गेंद पर सिंगल के लिए लॉन्ग-ऑफ की दिशा में शॉट खेला उस वक्त एक मजेदार बात घटी।
स्मिथ को कोहली के अनोखे आर्म एक्शन की नकल करते हुए देखा गया। स्मिथ कोहली के एक्शन की नकल करते हैं और खुदपर हंसते हैं। बता दें कि विराट कोहली को आईसीसी T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 15 पर रखा गया है, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 T20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने इंटरनेशनल T20 में गेंदबाजी नहीं की है।
— Ves (@Ves84442098) October 20, 2021