AUS v IND: अश्विन के सामने घुटने पर आ गए हैं स्टीव स्मिथ, कहा-'किसी और स्पिनर को ऐसा नहीं करने दूंगा'
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ का बल्ला खामोश ही रहा है। टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन...
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ का बल्ला खामोश ही रहा है। टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सामने ज्यादातर स्ट्रगल करते हुए नजर आए हैं। ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि किसी भी गेंदबाज ने स्मिथ को इस कदर परेशान किया हो।
अश्विन को लेकर अब स्मिथ ने बड़ी बात कही है। एसईएन से बातचीत करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह किसी अन्य स्पिनर को अपने ऊपर इस कदर हावी नहीं होने देंगे जैसा अश्विन ने इस दौरे में किया है। स्मिथ ने कहा, 'मैंने अश्विन को ज्यादा नहीं खेला है और साथ ही मुझे उनको खेलना पसंद भी नहीं होगा। मैं शायद उसे थोड़ा और दबाव में रखना पसंद करता। मैंने शायद उन्हें खुदपर हावी होने का मौका दिया है जो मैंने अपने करियर में कभी किसी स्पिनर को नहीं करने दिया।'
Trending
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, 'मैंने थोड़ा अधिक आक्रामक होने की कोशिश नहीं की। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि मैं क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक सकूं और लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकूं। यह एक तरह से दोधारी तलवार की तरह होता है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे खुद पर विश्वास करने और अपने खेल को बेहतर ढंग से खेलने का आत्मविश्वास मिला है।'
Ravi Ashwin has Steve Smith!
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 26, 2020
The Aussie departs for a duck
As simple as you like... pic.twitter.com/Y7pxOgWSA8
वहीं अगर इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने 4 पारियों में 2 बार स्मिथ को आउट किया है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए पहली पारी में शतक लगाया और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए। रहाणे को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था।