India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग सुर्खियों में रही है। पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान भी अंपायर के फैसलों ने सभी का ध्यान खींचा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया जिसके बाद फैंस काफी हैरान हैं।
हुआ यूं कि इंग्लैंड की पारी के 16 वें ओवर के दौरान जो रूट ने अक्षर पटेल की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड से टकरा गई जिसके बाद टीम इंडिया की अपील पर ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे Lbw करार दिया। ऑनफील्ड अंपायर के इस फैसले के बाद रूट ने अपने साथी से कुछ देर बात करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया।
रिप्ले से पता चला कि बल्ला गेंद के काफी करीब था जिसके बाद थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को उलट दिया और रूट को नॉटआउट करार दिया था। हालांकि, इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स का गुस्सा फूटा है। हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा, 'दबाव किसपर था बल्लेबाज, गेंदबाज या फिर थर्ड अंपयार।'