Motera pitch debate: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैच को 2 दिनों से भी कम के समय में जीतने मैं कामयाबी पाई है। भारत को मिली इस जीत के बाद मोटेरा की पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं और कई दिग्गज खिलाड़ी पिच को कोस रहे हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच में जो 30 विकेट गिरे थे उनमें से 21 विकेट सीधी गेंदों पर गिरे थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद इस बात का जिक्र किया था। कोहली ने कहा था, 'दोनों टीमों की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी नहीं हुई थी। यह अजीब था कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंदों पर गिरे थे। टेस्ट क्रिकेट अपने डिफेंस पर भरोसा करने वाला गेम है। मुझे लगता है कि बल्लेबाजों में एकाग्रता की कमी थी।'
विराट कोहली की बात को कहीं से भी झुटलाया नहीं जा सकता है। हालांकि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं थी लेकिन फिर भी वह इतनी भी खराब नहीं थी कि 2 दिन से भी कम समय में टेस्ट मैच खत्म हो जाए। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस बात को साबित भी किया था।
Rohit Sharma Defended Ahmedabad's Pitch!@ImRo45
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2021
.
.#indveng #motera #pitch #indiancricket #teamindia #ahmedabad pic.twitter.com/DPc4EkQAsQ