India vs England: सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच के दौरान 31 गेंदों पर 183.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। खेल खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी ने इन क्षणों को वापस जीने के लिए अपने होटल के कमरे में अपनी बेहतरीन पारी के वीडियो को देखा था। सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव अपनी पारी के हाइलाइट पैकेज को देखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सूर्यकुमार यादव की पत्नी उनसे पूछती हैं, 'आप फिर से मैच देख रहे हैं? जिस पर सूर्यकुमार ने जवाब दिया, 'मैं अपने द्वारा लगाए गए चौकों और छक्कों को देख रहा हूं। काफी राहत देने वाला है।'
इसपर सूर्यकुमार यादव की पत्नी रिप्लाई करते हुए कहती हैं, 'यह आदमी क्रेजी है। हर मैच के बाद, वह आता है और अपने फोन या टीवी पर फिर से मैच देखता है।' मालूम हो कि चौथे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बल्लेबीजी की थी। सूर्यकुमार यादव को इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
SKY watching the match again!#SuryakumarYadav #INDvsEND #BCCI pic.twitter.com/IWieVIQYoi
— Kunal Yadav (@kunaalydv) March 19, 2021