IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली इतिहास रचने के करीब
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के पहले 2 मुकाबले चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम और आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के पहले 2 मुकाबले चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम और आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच का टेस्ट इतिहास शानदार रहा है। भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था और पहली जीत भी इस टीम के खिलाफ ही दर्ज की। दोनों के बीच अब तक कुल 122 मैच खेले गए हैं,जिसमें इंग्लैंड ने 47 और भारत ने 26 मैच जीते हैं, जबकि 49 मैच ड्रॉ रहे हैं।
विराट कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों के नाम बतौर कप्तान 41-41 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।
Trending
इसके अलावा वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। 100 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, रिकी पोंटिंग के नाम 71 और विराट कोहली के नाम 70 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।
तोड़ेंगे क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड
विराट कोहली 14 रन बनाते ही बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्लाइव लॉयड को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। बतौर कप्तान कोहली ने 5220 टेस्ट रन बनाए हैं, वहीं लॉयड के नाम 5233 रन दर्ज हैं।
रविचंद्रन अश्विन के 400 विकेट
रविचंद्रन अश्विन अगर इस सीरीज में 23 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में सबसे तेज 400 विकेट हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अश्विन ने अब तक खेले गए 74 टेस्ट मैच में 377 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 72 मैच में यह कारनामा किया था।