भारतीय टीम ने चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाना है और अहमदाबाद के मोटेरा में खेले जाने वाले इस टेस्ट में पिच कैसी रहेगी ये अभी तक एक सस्पेंस है।
अगर इंग्लैंड के लिहाज से बात करें तो वो कभी भी मोटेरा में चेन्नई जैसी पिच नहीं चाहेंगे। ऐसे में मोटेरा की पिच को ही मौका बनाकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लिश टीम पर तंज कसा है। उन्होंने एक मीम शेयर करते हुए इंग्लैंड की टीम को ट्रोल करने की कोशिश की है।
सहवाग ने भारत की जीत के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड की टीम क्यूरेटर से कह रही होगी, मोटेरा में चेन्नई से कम स्पिन होगी ना।'
England players to Motera curator-
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 16, 2021
Less spin than Chennai na ?
Curator- pic.twitter.com/bJ85apfgFx