भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड (Auckland) के ईडेन पार्क (Eden Park) में खेला जा रहा है। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। 76 गेंदों पर श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले इन 80 रनों में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से एक ऐसा शानदार छक्का निकला जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।
26 वें ओवर की पहली बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गति की रफ्तार से आती गेंद को श्रेयस अय्यर ने नज़ाकत से दिशा दिखाई। इस गेंद पर शॉट लगाने के लिए अय्यर के पास बेहद कम टाइम था लेकिन, उन्होंने कोई गलती नहीं कि और कीपर के सिर के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के पार छक्के के लिए भेज दिया।
इस गेंद पर इस शॉट से बेहतर कोई भी शॉट नहीं खेला जा सकता था। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के अलावा शिखर धवन और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ा।
using this as a manifestation tactic for more maximums!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 25, 2022
Watch the 1st #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video https://t.co/3btfvSWIGy#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/GYdPXPEimv