रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी मैच देखने के लिए पहुंचे थे। इस बीच हफीजुल अंसारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए किसी ने लिखा खेल मंत्री के साथ ‘खेला’ हो गया।
वीडियो में हफीजुल अंसारी एक शख्स पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी के साथ झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत कई और विधायक मंत्री भी टी-20 मैच का लुत्फ़ उठाने स्टेडियम पहुंचे थे। पहले तो सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद खेल मंत्री हफीजुल अंसारी भड़क गए।
हफीजुल अंसारी स्टेडियम में मंत्रियों के लिए की गई व्यवस्था देखकर भड़के थे। हफीजुल अंसारी स्टेडियम के एक कर्मचारी से कह रहे हैं, ये व्यवस्था है हमारे लिए। क्या मंत्री का यही प्रोटोकॉल है, ये कुर्सी… ये शीशा… ये बैठने की जगह है क्या?' गुस्साए खेल मंत्री को शांत करने के लिए स्टेडियम का कर्मचारी भरसक प्रयास करता है लेकिन मंत्री जी का गुस्सा शांत नहीं होता।
राँची में #IndVsNZ मैच के दौरान झारखंड के खेलमंत्री हफीजुल हसन अंसारी के साथ 'खेला' हो गया। मंत्री जी भारत-न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे थे। उनके साथ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी थे। बैठने की व्यवस्था को लेकर वहां अटेंडेंट पर भड़क गए। “मयूर सिंहासन मिलनी चाहिए थी”pic.twitter.com/vmhNzgzKNC
— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) November 22, 2021