India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में सभी की निगाहें शुभमन गिल और काइल जैमीसन के बीच होने वाले मजेदार बैटल पर लगी हुई हैं।
लंबे चौड़े काइल जैमीसन वही गेंदबाज हैं जिन्होंने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में गिल का विकेट लिया था। मुंबई टेस्ट के पहले ही ओवर में शुभमन गिल ने जैमीसन की काट निकाल ली। जैमीसन गिल के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे। शुभमन गिल ने जैमीसन के पहले और मैच के दूसरे ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए।
शुभमन गिल को इस दौरान अनोखे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। गिल जैमीसन की गेंदों की धार खत्म करने के लिए विकेट से लगभग 7 फीट आगे आकर बल्लेबाजी कर रहे थे। शुभमन गिल ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि वह काइल जैमीसन द्वारा फेंकी जा रही गेंद की स्विंग को काउंटर कर सकें।
Shubman gill 3 Boundaries against Kyle Jamison440004 #indiancricket #INDvsNZ #IndvsNZtest #INDvsNZTestSeries #Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/PlEFPJp5w4
— Who mani (@Manimuzic1) December 3, 2021
Shubman Gill batting a long way outside of the crease against Jamieson. pic.twitter.com/s6JFIfCXq4
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2021