VIDEO: उमेश यादव के सामने बौने साबित हुए विलियमसन, साफ आउट थे; फिर भी लिया DRS
India vs New Zealand 1st Test Day 3: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। केन विलियमसन साफ आउट थे लेकिन उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि
India vs New Zealand 1st Test Day 3: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड टीम को पहले सत्र का खेल होने से ठीक पहले केन विलियमसन के रूप में तगड़ा झटका लगा। केन विलियमसन शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन उमेश यादव की अंदर आती गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।
केन विलियमसन जिस तरह से आउट हुए एक पल के लिए उन्हें खुद इस बात पर यकीन नहीं हुआ। केन विलियमसन LBW को लेकर थोड़ा संदिग्ध दिखे जिसके चलते उन्होंने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया। रिप्ले देखने पर पता चला कि केन विलियमसन साफ LBW आउट हैं। जिसके चलते निराश केन को पवेलिनय लौटना पड़ा।
Trending
इससे पहले भी फेंके गए कई ओवरों में उमेश यादव लगातर केन विलियमसन पर दबाव बना रहे थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो मेहमान टीम अभी भी भारत के स्कोर से 148 रन पीछे है। तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं।
India dismissed Williamson just before lunch#INDvsNZ #indvsnztest pic.twitter.com/z2rgNQpZra
— WORLD TEST CHAMPIONSHIP NEWS (@RISHItweets123) November 27, 2021
पहले सत्र में भारत को दो सफलताएं मिलीं और न्यूजीलैंड ने 68 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग को 89 पर आउट कर ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा था। इससे पहले यंग और टॉम लैथम ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े और न्यूजीलैंट को इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया।