India vs New Zealand 1st ODI Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि रविवार, 11 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 PM बजे से शुरू होगा। हालांकि, मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल बना हुआ है, तो ऐसे में चलिए आपके मन में चल रहे इस सवाल का जवाब देते हैं।
अगर मौसम विभाग की मानें तो कल कोटाम्बी स्टेडियम में लगभग परफेक्ट क्रिकेटिंग कंडीशंस की उम्मीद की जा सकती है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे दिन मौसम साफ और धूप वाला रहेगा, तापमान बढ़कर आरामदायक 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और शाम को ये घटकर 13 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। चूंकि बारिश का कोई अनुमान नहीं है, इसलिए क्रिकेट प्रेमी बिना किसी रुकावट के मैच का आनंद ले सकते हैं।
इस मैदान की पिच की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम रन डिफेंड करना थोड़ा ज्यादा पसंद करती है। इस मैदान पर अब तक 3 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 2 रन डिफेंड और 1 रन चेज़ करने वाली टीम ने जीता। जान लें कि यहां वनडे में पहली इनिंग का औसत स्कोर 278 रन रहा है। ऐसे में अगर पहले वनडे में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।