इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। यह मैच पहले 15 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन त्यौहार के चलते इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है। इसके अलावा 8 मैचों को भी रिशेड्यूल कर दिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन अब ये एक दिन पहले शनिवार, 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर खेला जाएगा। इसी वजह से दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर की जगह रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर की जगह अब मंगलवार, 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच पहले 13 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन वो अब गुरुवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Nine fixtures have been rescheduled for #CWC23.
— ICC (@ICC) August 9, 2023
Details
इसी तरह, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच पहले 14 अक्टूबर को चेन्नई में होना था, जो अब 13 अक्टूबर, शुक्रवार को डे-नाईट मैच के रूप में आयोजित किये जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरूआती फेज में एक मामूली बदलाव बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैच में हुआ है। धर्मशाला में खेला जानें वाला यह मैच डे-नाईट होना था लेकिन अब ये सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।