भारत बनाम साउथ अफ्रीका: दूसरे टेस्ट में विराट कोहली लगाएंगे अर्धशतक और बना देंगे यह खास रिकॉर्ड Imag (Twitter)
9 अक्टूबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त हासिल करने कर चुकी है। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच भी भारतीय टीम हर हाल में जीतने की भरसक कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से पराजित कर सीरीज में बढत बनाई थी।
विराट कोहली के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली का बतौर कप्तान 50वां टेस्ट मैच होगा।