India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। ठाकुर के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जो शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे उनसे फैंस को उम्मीद थी कि वो दूसरी पारी में भी रनों का अंबार बनाएंगे।
हालांकि, लुंगी एनगिडी की गेंद पर केएल राहुल फंस गए और शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया और कैच सीधा पहली स्लिप पर खड़े डीन एल्गर के हाथों में चला गया। एल्गर ने यहां पर कोई गलती नहीं कि और बड़े ही सरलता से कैच लपक लिया।
केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन शानदार खेल खेलने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज तीसरे दिन कुछ खास नहीं कर सके थे। टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल में 93 गेंद में ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।
Kl Rahul dismissal. #SAvsIND #SAvsIND pic.twitter.com/9dqmofqksk
— Sai Krishna (@intentmerchants) December 29, 2021