Advertisement
Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने चली चाल, अपने इस दिग्गज को टीम में कराया वापसी

कोलंबो, 1 अगस्त | लाहिरू थिरिमाने की श्रीलंका टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है। वहीं स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकाना को भी

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2017 • 18:54 PM
श्रीलंका बनाम भारत
श्रीलंका बनाम भारत ()

कोलंबो, 1 अगस्त | लाहिरू थिरिमाने की श्रीलंका टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है। वहीं स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकाना को भी टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को पीठ में चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। 

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

थिरिमाने को असेला गुणारत्ने की जगह टीम में शमिल किया गया है। गुणारत्ने को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही अंगूठे में चोट लग गई थी और इसी कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस मैच में निमोनिया के कारण पहला मैच न खेले कप्तान दिनेश चंडीमल की भी वापसी हो रही है।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

दूसरा टेस्ट मैच कोलंबों में तीन से सात अगस्त के बीच खेला जाएगा। 

टीम : दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दीमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दानुष्का गुनाथिलका, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नाडो, नुवान प्रदीप, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, मलिन्दा पुष्पककुमार, लक्षण संदनकान, लाहिरू थिरिमाने। 

Trending


Advertisement

TAGS
Advertisement