Advertisement
Advertisement
Advertisement

22 साल बाद विराट सेना ने जीती लंका

28 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) ।  सिहंली स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में चायकाल तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने शुरूआत से लड़खड़ाई

Advertisement
India vs Sri Lanka 3rd Test Live Score
India vs Sri Lanka 3rd Test Live Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2015 • 05:39 PM

28 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) ।  सिहंली स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में चायकाल तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने शुरूआत से लड़खड़ाई हुई भारतीय पारी को एक छोर से संभाले रखा औऱ टेस्ट में अपना सांतवां शतक पूरा किया। पुजारा 102 रन और अमित मिश्रा 28 रन बनाकर नाबाद हैं। तीसरे दिन भारतीय पारी 312 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अमित मिश्रा ने 59 रन का योगदान दिया तो वहीं चेतेश्वर पुजारा अंत तक आउट नहीं हुए और 145 रन बनाकर नाबाद रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2015 • 05:39 PM

श्रीलंका की ओर से डी .प्रसाद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए तो वहीं थारिंदु कौशल ने 3 विकेट झटके।

Trending

इशांत शर्मा सहित अपने तेज गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी के बल पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर ढहा दी। इशांत ने पांच, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट हासिल किए। पहली पारी के आधार पर भारत को 111 रनों की बढ़त मिली है। श्रीलंका टीम कुल 52.2 ओवरों तक भारतीय गेंदबाजी झेल सकी।

श्रीलंका पहली पारी: भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए 47 के कुल योग पर श्रीलंका के छह अहम विकेट चटका दिए थे। श्रीलंका के शीर्ष छह बल्लेबाजों में सिर्फ दिमुथ करुणारत्ने (11) और दिनेश चांडिमल (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इसके बाद कुशल परेरा (55) और रंगना हेराथ (49) ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी सहारा दिया।

56 गेंदों पर नौ चौके लगाकर शानदार अंदाज में नजर आ रहे परेरा को पवेलियन की राह दिखा इशांत ने इस साझेदारी को तोड़ा। परेरा का कैच कप्तान विराट कोहली ने लिया। हेराथ ने इसके बाद थारिंदू कौशल (16) और धम्मिका प्रसाद (नाबाद 6) के साथ छोटी-छोटी साझेदारी निभाई। इशांत ने हेराथ के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया और उनकी संघर्ष भरी पारी पर विराम लगा दिया।

भारत दूसरी पारी:  सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर ढहाकर 111 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी लड़खड़ा गई। हालांकि भारत 132 रनों की बढ़त जरूर हासिल कर चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 21 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोलही एक रन और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के तीनों शीर्ष बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (0), लोकेश राहुल (2) और अजिंक्य रहाणे (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। रविवार को ही सुबह पहली पारी में नाबाद 145 रनों की बेहद जुझारू पारी खेलने वाले पुजारा खाता भी नहीं खोल सके और भारत की दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पुजारा का विकेट धम्मिका प्रसाद ने लिया। शेष दोनों विकेट नुवन प्रदीप ने लिए।तीसरे दिन स्टम्प्स तक भारत ने तीन विकेट पर 21 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली 21 और रोहित नाबाद लौटे थे। 

चौथे दिन कोहली का विकेट 64 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद रोहित ने बिन्नी के सहयोग से पारी को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी के दौरान भारत की बढ़त 200 के पार पहुंची। रोहित का विकेट भोजनकाल से ठीक पहले गिरा। रोहित 118 के कुल योग पर आउट हुए। रोहित की विदाई के बाद नमन और बिन्नी ने अच्छी बल्लेबाजी करी और टीम के स्कोर को निरंतर बढ़ाते रहें। बिन्नी 49 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं नमन ओझा 35 रन पर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन जाने के बाद अमित मिश्रा और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत के बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया। अमित मिश्रा 39 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत की पूरी टीम 274 रन पर ऑल आउट हो गई । इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के ऊपर कुल 386 रन की बढ़त ले ली। श्रीलंकी को अब टेस्ट मैच जीतने के लिए 386 रन बनानें होंगे। अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप ने 4 विकेट लिए हैं जबकि धम्मिदा प्रसाद ने भाी  4 सफलता  तो वहीं स्पिनर हैराथ को 1 विकेट मिला।


 लाइव (तीसरा टेस्ट) : भारत बनाम श्रीलंका


टॉस : श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

वैन्यू : सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो

मैच रिजल्ट :

सीरीज रिजल्ट : सीरीज 1-1 से बराबरी पर

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
भारत : के राहुल , चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्या रहाणे (कप्तान) , विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा , नमन ओझा (विकेटकीपर) , स्टुअर्ट बिन्नी , आऱ अश्विन , अमित मिश्रा , इशांत शर्मा , उमेश यादव

श्रीलंका : दिमुथ करुनारत्ने , कौशल सिल्वा , उपुल थारंगा , लहिरू थिरिमान्ने , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , दिनेश चंदिमल (विकेटकीपर) , कुशल परेरा , धम्मिका प्रसाद , रंगना हेराथ , थरिन्दु कौशल , नुवान प्रदीप

Advertisement

TAGS
Advertisement