India vs Sri Lanka: गुवाहाटी के बारसापार स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले में शभुमन गिल ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान शुभमन गिल शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी दिखे। पारी की शुरुआत में श्रीलंका के प्राइम बॉलर दिलशान मधुशंका की गेंद पर युवा गिल ने एक के बाद एक लगातार 3 चौके जड़कर उनका मनोबल चकनाचूर कर दिया।
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को भाप लिया और पॉइंट की दिशा में कट के माध्यम से चौका बटोरा। इसके बाद ऑफसाइड के बाहर शॉर्ट एंड वाइड गेंद पर गिल ने चौका जड़ा। ओवर की चौथी गेंद पर भी गिल ने कट के माध्यम से 4 रन बटोरे।
शभुमन गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 143 रनों की साझेदारी की थी। 70 रनों की पारी में गिल ने 116.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 चौके जड़े। वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को बाहर कर शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।
— Bleh (@rishabh2209420) January 10, 2023