Advertisement
Advertisement
Advertisement

4,4,4: शंका में दिखे मुधशंका, गिल ने किया किल, देखें वीडियो

शुभमन गिल ने दिलशान मधुशंका की गेंद पर एक के बाद एक लगातार 3 चौके जड़े। शुभमन गिल के इस शानदार पारी का वीडियो सामने आया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 10, 2023 • 15:53 PM
Cricket Image for India Vs Sri Lanka Shubman Gill 3 Consecutive Boundaries
Cricket Image for India Vs Sri Lanka Shubman Gill 3 Consecutive Boundaries (Shubman Gill)
Advertisement

India vs Sri Lanka: गुवाहाटी के बारसापार स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले में शभुमन गिल ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान शुभमन गिल शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी दिखे। पारी की शुरुआत में श्रीलंका के प्राइम बॉलर दिलशान मधुशंका की गेंद पर युवा गिल ने एक के बाद एक लगातार 3 चौके जड़कर उनका मनोबल चकनाचूर कर दिया।

चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को भाप लिया और पॉइंट की दिशा में कट के माध्यम से चौका बटोरा। इसके बाद ऑफसाइड के बाहर शॉर्ट एंड वाइड गेंद पर गिल ने चौका जड़ा। ओवर की चौथी गेंद पर भी गिल ने कट के माध्यम से 4 रन बटोरे।

Trending


शभुमन गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 143 रनों की साझेदारी की थी। 70 रनों की पारी में गिल ने 116.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 चौके जड़े। वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को बाहर कर शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा ने दिखाया रौद्र रूप, आगे बढ़कर जड़ा मॉन्स्टर छक्का

ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 31 और केएल राहुल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement