IND vs WI 2nd Test, Day-2 Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 11 अक्टूबर को भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक ठोकते हुए और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाते हुए धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने 140 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट खोए और टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली।
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने 318/2 के स्कोर के साथ की थी, जिसके बाद दिन के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल अनलकी तरीके से रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने पारी को संभाला और 196 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 129 रन बनाए। शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंदों पर 43 रन ठोके, वहीं ध्रुव जुरेल ने नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 79 गेंदों 44 रनों की शानदार पारी खेली।
जान लें कि इससे पहले यशस्वी जायसवाल (175), केएल राहुल (38 रन), और साईं सुदर्शन (87 रन) ने भी टीम इंडिया के लिए कमाल की पारी खेली थी जिसके दम पर मेजबान टीम ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 134.2 ओवर में 518/5 के स्कोर पर घोषित की।