Advertisement

वर्ल्ड कप में भारत का छठा मैच वेस्टइंडीज से, जानिए कहां होगा मैच और हेड टू हेड रिकॉर्ड और आंकड़े

25 जून। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ 27 जून को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के

Advertisement
वर्ल्ड कप में भारत का छठा मैच वेस्टइंडीज से, जानिए कहां होगा मैच और हेड टू हेड रिकॉर्ड और आंकड़े Ima
वर्ल्ड कप में भारत का छठा मैच वेस्टइंडीज से, जानिए कहां होगा मैच और हेड टू हेड रिकॉर्ड और आंकड़े Ima (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 25, 2019 • 04:36 PM

25 जून। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मैच मैनचेस्टर में वेस्टंडीज के खिलाफ 27 जून को होना है। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने 5 में से 4 मैच जीतकर शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 25, 2019 • 04:36 PM

अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने वाली है। टूर्नामेंट से पहले वेस्टंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप का छूपा रुस्तम टीम करार दिया जा रहा था लेकिन कुछ मैचों मेें अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है। ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।

Trending

कहां होगा मैच

मैनचेस्टर में

किस समय शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

हॉट स्टार पर

लाइव टेलीकास्ट

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

वर्ल्ड कप में भारत - वेस्टइंडीज

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच 9 जून 1979 को बर्मिंघम में खेला था जिसमें वेस्टइंडीज ने बड़े आसानी के साथ भारत को 9 विकेट से हरा दिया था। 

इसके बाद 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 3 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें 2 मैच में भारत को जीत मिली तो वहीं एक मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही थी। 1983 के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था।

वैसे भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अबतक कुल 8 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैच जीतने में सफल रहा है और वेस्टइंडीज 3 मैच जीतने में सफल रही है।

वनडे में हेड टू हेड

वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 126 मैच हुए हैं जिसमें भारत 59 मैच और वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में सफल रहा है। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप में हुए मैचों के परिणाम

6-मार्च -15 भारत 4 विकेट से जीता, पर्थ
20-मार्च -11 इंडिया 80 रन से जीता, चेन्नई
21-फरवरी -96 भारत 5 विकेट से जीता, ग्वालियर
10-मार्च-92 वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता, वेलिंगटन
25-जून -83 भारत 43 रन से जीता,  लॉर्ड्स
15-जून -83 वेस्टइंडीज 66 रन  से जाती, द ओवल
9-जून -83 भारत 34 रन से जीता,  मैनचेस्टर
9-जून -79 वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता,  बर्मिंघम

Advertisement

Advertisement