भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 83 रनों से हराकर क्लीन स्वीप किया
हरारे, 14 जुलाई (CRICKETNMORE) : भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 83 रनों से हराकर क्लीन स्वीप किया स्कोर कार्ड : भारत बनाम जिम्बाब्वे टॉस - एल्टन चिगुम्बरा (जिम्बाब्वे) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वैन्यू
हरारे, 14 जुलाई (CRICKETNMORE) : भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 83 रनों से हराकर क्लीन स्वीप किया
स्कोर कार्ड : भारत बनाम जिम्बाब्वे
Trending
टॉस - एल्टन चिगुम्बरा (जिम्बाब्वे) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
वैन्यू - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
भारतीय पारी - टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लड़खड़ाती शुरुआत से उबरते हुए केदार जाधव (नाबाद 105) और डेब्यू मैच खेल रहे मनीष पांडे (71) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 276 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 35 रन की पारी खेली। जाधव और पांडे ने मिलकर 25.1 ओवरों में 5.72 के औसत से तेजी से 144 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे के लिए मादविजा ने दो और मसाकाद्जा, उत्सेया और चिभाभा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जिम्बाब्वे पारी- 276 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत खराब रही और केवल 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। पहला विकेट गिरने के चामुनोरवा चिभाभा ने पारी को संंभालते हुए जिम्बाब्वे के तरफ से बेहद ही शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए। चामुनोरवा चिभाभा के अलावा कोई भी जिम्बाब्वे बल्लेबाज जमकर खेल नहीं पाया और जिम्बाब्वे की पूरी टीम 42.4 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई। भारत के तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 विकेट चटकाए तो हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच - केदार जाधव
मैच रिजल्ट - भारत ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 83 रनों से हराकर क्लीन स्वीप किया
सीरीज रिजल्ट- भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे को 3- 0 से हराया
डैब्यू - मनीष पांडे (भारत)
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
भारत : अजिंक्या रहाने (कप्तान) , मुरली विजय , मनीष पांडे , मनोज तिवारी , रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर) , स्टुअर्ट बिन्नी , केदार जाधव , हरभजन सिंह , अक्षर पटेल , भुवनेश्वर कुमार , मोहित शर्मा
जिम्बाब्वे : चामुनोरवा चिभाभा , रेगिस चकाब्वा , हैमिल्टन मसाकद्ज़ा , एल्टन चिगुम्बुरा (कप्तान) , शॉन विलियम्स , माल्कम वॉलर , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , प्रोस्पर उत्सेया , ग्रेम क्रेमर , नेविले मदजिवा , डोनाल्ड तिरिपनो