धर्मशाला, 15 अक्टूबर | न्यूजीलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से मात देने के बावजूद भारतीय टीम पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कीवी टीम के खिलाफ रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में होने वाले अपने पहले मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। महेंद्र सिंह धौनी की टीम मेहमान टीम की शक्तियों से पूरी तरह वाकिफ है। एचपीसीए स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी कारगार है। कीवी टीम को भी अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा रहा है। इनकी बदौलत उसने अपने पांच में से पिछले चार मुकाबले जीते हैं। हाल ह में उसने आस्ट्रेलिया को भी हराया है और इसी कारण भारत को एकदिवसीय सीरीज अपने नाम करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।
BREAKING: पहले वनडे में रैना के बदले इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह..
एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इस बार कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। टीम में तेज गेंदबाज टिम साउदी और हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन की वापसी हुई है, जो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर सकते हैं।
विलियमसन को हालांकि उनके दो अनुभवी बल्लेबाजों रॉस टेलर और मार्टिन गुप्टिल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टेस्ट श्ऱृंखला में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा।