16.2 ओवर में हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने इस गेंदबाज की 5 विकेट के दम पर जीता पहला वनडे (Image Source: Twitter)
India Women vs Australia Women 1st ODI Match Report: मेगन स्कट (Megan Schutt) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (5 दिसंबर) को ब्रिस्बेन में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 16.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर ही जीत हासिल कर ली। डेब्यू मैच खेल रही ओपनिंग बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने 42 गेंदों में 46 रन, फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने 35 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह तैयार कर दी। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिकी।